एक हजारों में मेरी बहना है सांग लिरिक्स
Advertisement
Advertisement

लिरिक्स : एक हज़ारों में मेरी बहना है हिंदी लिरिक्स
फूलों का तारों का, सबका कहना है एक हज़ारों में मेरी बहना है सारी, उमर, हमें संग रहना है फूलों का तारों का, सबका कहना है
ये न जाना दुनिया ने तू है क्यूँ उदास, तेरी प्यासी आँखों में प्यार की है प्यास, आ मेरे पास आ, कह जो कहना है, एक हज़ारों में मेरी बहना है
भोली-भाली जापानी गुड़िया जैसी तू, प्यारी-प्यारी जादू की पुड़िया जैसी तू, डैडी का मम्मी का, सब का कहना है, एक हज़ारों में मेरी बहना है
जब से मेरी आँखों से हो गई तू दूर तब से सारे जीवन के सपने हैं चूर आँखों में नींद ना, मन में चैना है, एक हज़ारों में मेरी बहना है
देखो हम तुम दोनो हैं एक डाली के फूल मैं न भूला तू कैसे मुझको गई भूल आ मेरे पास आ, कह जो कहना है, एक हज़ारों में मेरी बहना है
जीवन के दुखों से, यूँ डरते नहीं हैं ऐसे बचके सच से गुज़रते नहीं हैं सुख की है चाह तो, दुख भी सहना है, एक हज़ारों में मेरी बहना है