[ad_1]
Ye Chand Koi Deewana Hai Lyrics in Hindi
ये चाँद कोई दीवाना है
कोई आशिक़ बड़ा पुराना है
ये चाँद कोई दीवाना है
कोई आशिक़ बड़ा पुराना है
पीछे किसके ये भागे
सारी रात ये जागे
पीछे किसके ये भागे
सारी रात ये जागे
ये शमा है या परवाना है
दीवाना है
ये चाँद कोई दीवाना है
कोई आशिक़ बड़ा पुराना है
ये चाँद कोई दीवाना है
मेरे नैन कंवारे कजरारे
मेरी बिंदिया मारे लश्कारे
हाँ मेरे नैन कंवारे कजरारे
मेरी बिंदिया मारे लश्कारे
मेरे सपनों में आए
मुझे गीत सुनाए
मेरे सपनों में आए मुझे गीत सुनाए
पंछी परदेसी बंजारे
हां बंजारे
(संगीत)
मन मस्त मगन हो जाए ना
रंग रूप रतन खो जाए ना
मन मस्त मगन हो जाए ना
रंग रूप रतन खो जाए ना
मन मेरा अकेला
ये पूनम का मेला
मन मेरा अकेला ये पूनम का मेला
मेले में मिलन हो जाए ना
हो जाए ना
(संगीत)
मेरे दिल में छुपा है चोर कोई
मेरा दर्द ना जाने और कोई
मेरे दिल में छुपा है चोर कोई
मेरा दर्द ना जाने और कोई
इसे दिल से निकालूं
दिल कैसे सम्भालूं
इसे दिल से निकालूं दिल कैसे सम्भालूं
मेरे दिल पे नहीं है ज़ोर कोई
हाय ज़ोर कोई
(संगीत)
जिस दिन से तुझको देखा है
उस दिन से ये मैने जाना है
जिस दिन से तुझको देखा है
उस दिन से ये मैने जाना है
तू मेरे लिए है मैं तेरे लिए हूँ
तू मेरे लिए है मैं तेरे लिए हूँ
ये सच, बाकी अफ़साना है
ये चाँद कोई दीवाना है
कोई आशिक़ बड़ा पुराना है
ये चाँद कोई दीवाना है
कोई आशिक़ बड़ा पुराना है
पीछे किसके ये भागे
सारी रात ये जागे
हो पीछे किसके ये भागे
सारी रात ये जागे
ये शमा है या परवाना है
दीवाना है
[ad_2]