[ad_1]
To Chalun Lyrics in Hindi
ऐ जाते हुए लम्हों
ज़रा ठहरो, ज़रा ठहरो
ऐ जाते हुए लम्हों
ज़रा ठहरो, ज़रा ठहरो
मैं भी तो चलता हूँ
ज़रा उनसे मिलता हूँ
जो इक बात दिल में हैं, उन से कहूँ
तो चलूँ, तो चलूँ
तो चलूँ, तो चलूँ, तो चलूँ
ऐ जाते हुए लम्हों, ज़रा ठहरो, ज़रा ठहरो
(संगीत)
उनके चेहरे की ये नर्मियाँ
उनके जुल्फों की ये बदलियाँ
उनकी आँखों के रोशन दीये
उनके होंठों की ये सुर्खियाँ
उनके चेहरे की ये नर्मियाँ
उनके जुल्फों की ये बदलियाँ
उनकी आँखों के रोशन दीये
उनके होंठों की ये सुर्खियाँ
सब उनके हैं जलवे, मैं चलने से पहले
साँसों में, आँखों में, ख्वाबों में, यादों में
और इस दिल में उनको छुपा के रखूँ
तो चलूँ, तो चलूँ
तो चलूँ, तो चलूँ, तो चलूँ
ऐ जाते हुए लम्हों, ज़रा ठहरो, ज़रा ठहरो
(संगीत)
मैं कहीं भी रहूँ ऐ सनम
मुझको है ज़िन्दगी की कसम
फ़ासले आते जाते रहें
प्यार लेकिन नहीं होगा कम
मैं कहीं भी रहूँ ऐ सनम
मुझको है ज़िन्दगी की कसम
फ़ासले आते जाते रहें
प्यार लेकिन नहीं होगा कम
जिन्हें चाहूँ, जिन्हें पूजूँ, उन्हें देखूँ, उन्हें छू लूँ
ज़रा बातें तो कर लूँ, ज़रा बाहों में भर लूँ
मैं इस चाँद से माथे को चूम लूँ
तो चलूँ, तो चलूँ
तो चलूँ, तो चलूँ, तो चलूँ
ऐ जाते हुए लम्हों
ज़रा ठहरो, ज़रा ठहरो
मैं भी तो चलता हूँ
ज़रा उनसे मिलता हूँ
जो इक बात दिल में हैं, उन से कहूँ
तो चलूँ, तो चलूँ
तो चलूँ, तो चलूँ, तो चलूँ
तो चलूँ, तो चलूँ
तो चलूँ, तो चलूँ, तो चलूँ
[ad_2]